नई दिल्लीः किसी भी बच्चे के जीवन में उसके पिता का साथ काफी अहम होता है. हमने अक्सर बच्चों को अपने पिता के साथ खेलते देखा है. वहीं काफी लंबे समय बाद परिवार के मुखिया से मिलना भी काफी भावुक पल होता है. ऐसा सिर्फ इंसानों के साथ ही नहीं बल्कि जानवरों के साथ भी देखा गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शेर की बच्चों को अपने पिता से पहली बार मिलते और खेलते देखा जा सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बताया गया है कि शेर के बच्चे पहली बार अपने पिता से मिल रहे हैं. वीडियो में शेर के एक बाड़े के अंदर शेर के तीन बच्चों को अपने पिता से मिलते देखा जा सकता है.
पिता के साथ मस्ती का वीडियो वायरल
इस दौरान शेर को अपने बच्चों के साथ असहज होते महसूस किया जा सकता है. शुरुआत में कुछ समय के लिए वह बच्चों पर दहाड़ता है फिर उसके बाद बच्चों को अपने पिता के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है.
शेर के साथ खेलते दिखे उसके बच्चे
वीडियो में शेर के बच्चे अपने पिता को काफी परेशान करते दिख रहे हैं. शेर के बच्चों के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में शेर अपने बाड़े के अंदर एक पत्थर के टीले पर बैठ जाता है जिसके बाद उसके बच्चे उसे घेर कर खेलने लगते हैं. इस दौरान शेर अपने बच्चों को डराने की भी कोशिश करता है, लेकिन बच्चे निडर होकर पिता के साथ खेलते हैं.
यूजर्स हुए भावुक
हालांकी इस दौरान शेर उन पर किसी प्रकार से हमला नहीं करता. वहीं बाड़े के अंदर एक शेरनी भी दिखाई दे रही है. वीडियो को देख कर पता चलता है कि शेर का यह परिवार ओरेगन जू का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो यूजर्स का खुशी के साथ भावुक भी कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस बोली- ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 86 जवान जख्मी
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कई एफआईआर दर्ज किए