Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई प्यारे और दिल जीत लेने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें एक बार देखने के बाद यूजर्स उसे लूप में लगाकर देखते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला ट्रेन से सफर के दौरान अपने साथ पालतू कुत्ते को लिए नजर आ रही है. जिसे देख कई यूजर्स  दिल पिघल गया है. वहीं इस वीडियो ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी काफी प्रभावित किया है.

आमतौर पर ट्रेन से सफर के दौरान लोगों की भीड़ और ट्रेनों की काफी खराब हालत ही ज्यादा देखने को मिलती हैं. ऐसे में सामने आई वीडियो में हमें एक महिला को ट्रेन में सफर करते देखा जा रहा है. जिस दौरान हम ट्रेन के उस कोच को काफी साफ-सुथरा और चमकदार देख सकते हैं. वहीं ट्रेन में महिला के साथ उसके पालतू कुत्ते को एक छोटे बच्चे की तरह सफर करते देख यूजर्स के दिल पिघल गए हैं.

वीडियो को सबसे पहले thepawfectzazu नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया था. जिसे ट्विटर पर सिद्धार्थ बकारिया ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की ट्रेन में अपनी सीट पर कंबल ओढ़े नजर आ रही है, जिसके बगल में किसी को लेटा देखा जा सकता है. जिसके बाद एक शख्स उसके पास आता है और उस चीज को दिखानी का इशारा करता है. इस पर महिला अपना कंबल हटा देती है.

कंबल के हटाए जाने के बाद महिला के पास एक लैब्राडोर ब्रीड के कुत्ते को देखा जा रहा है. जो काफई मासूमियत से कैमरे की ओर देखता है. जिसे देखने के बाद केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इससे काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने भी इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे आपकी सेवा 24 घंटे तत्पर है. फिलहाल यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग है.

यह भी पढ़ेंः पहाड़ पर झूला झूलना कपल को पड़ा भारी, अचानक चेन टूटी और सीधा खाई में... देखें वीडियो