Viral Video: सेल्फी का क्रेज युवाओं पर ज्यादा ही नजर आता है. वे हर मौके पर सेल्फी लेने की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन कई बार सेल्फी भारी भी पड़ जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही कुछ दिख रहा है. जहां एक लड़की नहर किनारे खड़ी होकर अलग-अलग पोज में सेल्फी ले रही होती है. इसी बीच उसका कंट्रोल बिगड़ता है और वह सीधे नहर में जा गिरती है. लड़की के गिरने का यह वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.


पोज बनाने के दौरान बिगड़ता है बैलेंस


इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की नीली ड्रेस में नजर आती है. वह नहर किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही होती है. वह कई बार पिक्चर क्लिक भी कर चुकी है. इसके बाद भी वह और कई पोज में सेल्फी लेना जारी रखती है. सेल्फी लेने के दौरान वह बार-बार उछलती है और चेहरे के एक्सप्रेशन को बदलती रहती है. इस बीच उछलने के दौरान उसके पैर का संतुलन बिगड़ जाता है और वह नहर में जाकर गिर जाती है.






भीग जाता है मोबाइल और कपड़ा


लड़की के नहर में गिरने के बाद उसके चेहरे का एक्सप्रेशन बिल्कुल बदल जाता है. वह काफी परेशान नजर आती है. उसका मोबाइल और कपड़ा भी पूरी तरह भीग जाता है. वह फटाफट उस नहर से बाहर आती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं. अगर इसके लाइक की बात करें तो अभी तक इसे करीब 8700 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Viral Video: स्टेज पर लड़की के साथ डांस पर मार रहा था चांस, लेकिन अचानक हुआ ऐसा कि लड़की ने पकड़ लिया सिर, वीडियो वायरल


Viral Video: दुल्हन ने पूछा- शादी क्यों करना चाहते हो? फिर लड़के ने दिया जो जवाब उसे देख उड़ गए लड़की के होश, देखें वीडियो