Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ से जुड़े तमाम वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिनमें यूजर्स जंगलों में पाए जाने वाले कुछ खूंखार जानवरों को देख काफी हैरत में दिखते हैं. हाल ही में एक विशालकाय बाघ को देखा जा रहा है. जिसके आलस्य को देखने के बाद यूजर्स काफी दंग नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि यह सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
आमतौर पर विशालकाय बाघ काफी खुंखार होते हैं, जो जंगलों में शिकार की तलाश के साथ ही घात लगाकर बड़े से बड़े जीव को घेर कर उनका शिकार करते देखा जाता है. ऐसे में वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा बाघ किसी महिला का पालतू नजर आ रहा है. वीडियो में बाघ को अपने बाड़े में आराम फरमाते हुए देखा जा रहा है. जिसे महिला आवाज लगाकर उठाती दिख रही है.
वीडियो में दिखा आलसी बाघ
सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक विशालकाय बाघ धूप सेंकते हुए आराम करते दिख रहा है, जिसे उसकी मालकिन आवाज लगाकर उठाती दिख रही है. इस पर बाघ आलस्य में डूबा हुआ उबासी लेते देखा जा रहा है. बाघ पालतू होने के कारण महिला पर हमला नहीं करता है. यहीं कारण है कि इसे देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 13 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं 49 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ज्यादातर यूजर्स ने उबासी ले रहे आलसी बाघ को देख अपनी दिनचर्या के बारे में बताया है. कुछ यूजर्स के अनुसार वह भी बाघ की ही तरह आलसी हैं और दोपहर तक आराम फरमाते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: कुत्तों के बीच दिखा अजीबोगरीब कॉम्पिटिशन, यूजर्स रह गए हैरान