Bhojpuri Song Dance Video: भारत विभिन्नताओं का देश है. इसके पीछे की वजह है भारत में 100 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं और कई सारी बोलियां भी बोली जाती हैं. यहां का खान-पान संस्कृति सभ्यता ये सभी चीजें दूसरे देश के लोगों को अपनी तरफ खींचती है. इंटरनेट पर इससे जुड़े आपने कई वीडियो देखे होंगे जिसमें विदेशी लोग भारत की संस्कृति सभ्यता, खान-पान और पोशाक कि तारीफ हुए दिखाई देते हैं. अब इस समय एक और नई चीज जोड़ दीजिए और वो नई चीज है भोजपुरी गाना. आज के समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भोजपुरी गानों का काफी बोल-बाला है. आजकल हर कोई भोजपुरी गानों पर रील बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर रहा है.  इस बीच बनारस की एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल बारात के वीडियो में क्या है खास

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बारात रास्ते से गुजर रही है. जिस जगह से बारात गुजर रही है वहां कुछ विदेशी महिला पहले से खड़ी हैं. वायरल वीडियो में आप बारात में बज रहे भोजपुरी गाने को सुन सकते हैं. बारात में बज रहे भोजपुरी गाने पर वहां खड़ी विदेशी महिलांए डांस करने लगती हैं. सोशल मीडिया पर विदेशी महिलाओं के डांस का वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने किया कमेंट 

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ChapraZila नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है.  यूजर ने वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा-बनारस में एक बारात में भोजपुरी गाने पर डांस करती विदेशी महिलाएं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-कुछ भी कहो हम बिहारी सबको अपना दीवाना बना लेते हैं. एक ने लिखा- कुछ भी कहो पर विदेशी लोग अपनी लाइफ खुलकर जीते हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक जाम में शख्स ने गाड़ी से उतर बीच रोड़ पर किया पेशाब, लोग हुए हैरान, देखें वायरल वीडियो