Shocking Viral Video: हम सभी जानते हैं कि रोजाना सुबह उठकर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें योग और एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. जिससे की हमारा शरीर फिट और तंदूरुस्त बना रहे. फिलहाल दुनियाभर में कुछ ही लोग अपनी लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज और योग को जगह दे पाते हैं. वहीं ज्यादातर लोग अपने बिजी शेड्यूल के चलते ऐसा नहीं कर पाते हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक तेंदुए को सुबह उठकर एक्सरसाइज करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर जंगली जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. जिनमें जंगली जानवरों की लाइफस्टाइल को देखने और उसे जानने के लिए यूजर्स उत्सुक नजर आते हैं. यहीं कारण है की सोशल मीडिया पर सामने आने वाले हर वाइल्ड लाइफ वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब होते हैं. कुछ ऐसा ही हमें हाल ही में सामने आए तेंदुए के एक वीडियो में देखने को मिला.
एक्सरसाइज कर रहा तेंदुआ
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया. जिसे ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. इस वीडियो में हमें एक तेंदुए सुबह उठकर कसरत करते नजर आ रहा है. इस दौरान वह अपने शरीर को शिकार से पहले लचीला बनाए रखने के लिए शरीर की सारी मांसपेशियों को खींच कर स्ट्रेचिंग करते नजर आ रहा है. किसी इंसान की ही तरह तेंदुए को सुबह उठकर योग करता देख हर कोई दंग रह गया है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. कुछ यूजर्स ने अपने रिएक्शन देते हुए इसे बेहद कूल वीडियो बताया है. तो कुछ यूजर्स ने लिखा कि उनके घरों में पालतू बिल्ली भी ऐसी ही हरकत करती हैं. सुबह उठकर ऐसा करने से नींद और आलस्य खत्म हो जाता है. एक यूजर ने लिखा 'वर्कआउट और काम के लंबे दिन से पहले स्ट्रेचिंग जरूरी है, तेंदुए को यह आश्चर्यजनक रूप से कैसे पता है.'
यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन