रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार भाई और बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक है. बीते दिन ही राखी का त्योहार देश भर में काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. सोशल मीडिया पर भाई-बहनों ने अपने इस खास त्योहार की तस्वीरें भी शेयर की है. वहीं इन सबके बीच एक वीडियो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.
दरअसल वीडियो में दो खाकीवाले एक लड़की से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये लड़की उनकी सगी बहन नहीं है बल्कि हाईवे पर पंचर बनाने वाली है. वर्दीवालों का यूं एक गरीब महिला से पूरे स्नेह के साथ राखी बंधवाने के अनूठे दृष्य को देखकर कर कोई भावुक हो रहा है और पुलिसवालों की तारीफ कर रहा है.
भरथना के सीओ ने पंक्चर लगाने वाली लड़की से बंधवाई राखी
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का है. यहां के भरथना के सीओ (सर्कल अफसर) चंद्रपाल सिंह और गनर व उनके ड्राइवर ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बकेवर के पास NH2 हाईवे पर पंक्चर बनाने वाली एक लड़की से राखी बंधवाई और एक भाई की तरह उसकी सदैव रक्षा का वादा भी किया और आशीर्वाद भी दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की हर कोई कर रहा है सराहना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है राखी बंधवाने के दौरान लड़की और पुलिसकर्मी बेहद भावुक हो गए थे. लड़की की आंखों से आंसू छलकते साफ नजर आए. इस दौरान राखी बंधवाने पर सीओ और उनके गनर ने लड़की को उपहार के तौर पर कुछ रुपये भी दिए. इस वीडियो को देखकर हर कोई भरथना सीओ चंद्रपाल सिंह की तारीफ कर रहा है. इस वाकये ने ये साबित कर दिया कि भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ एक कोख से जन्म लेने से नहीं बनता है कुछ रिश्ते धागों को बांधकर भी बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें