Watch Video: सोशल मीडिया पर आपने एक से बढ़कर एक खतरनाक वीडियोज देखे होंगे लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, पल भर के लिए गले में सांस अटक जाएगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


बांध के किनारे हजारों फिट ऊंची दीवार पर अकेले चल रहा बच्चा


वीडियो एक बच्चे का है जो एक बांध के किनारे हजारों फिट ऊंची दीवार पर ग्रिल के सहारे चल रहा है और हजारों फुट नीचे पानी बह रहा है. बच्चा ग्रिल को पकड़कर चलता जाता है और अचानक से उसका पैर फिसल जाता है, लेकिन गनीमत रही कि वह ग्रिल को हाथों से कसकर पकड़े रखता है. बच्चा नादान है उसे पता ही नहीं होता कि वह जहां खड़ा है अगर वहां से गिरा तो उसे पुर्जे भी नहीं मिलेंगे. सोचिए अगर इसकी जगह कोई समझदार आदमी यहां खड़ा होता तो उसका डर के मारे क्या हाल हुआ होता?






असलियत जानने के बाद आई जान में जान





लोगों की इस वीडियो को देखने के बाद रूह कांप गई. लोगों ने सोच लिया था आखिर ये कौन लोग हैं जो अपने बच्चों के साथ इस हद तक लापरवाही बरत सकते हैं, लेकिन जब पता चला कि ये असलियत नहीं बल्कि वीएफएक्स का कमाल है तब जाकर जान में जान आई. दरअसल, हकीकत में ये बच्चा किसी बांध नहीं बल्कि सड़क किनारे लगी ग्रिल को पकड़कर चल रहा है. वीएफएक्स का इस्तेमाल कर सड़क की जगह बांध बना दिया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: आर्मी के जवानों ने लिया ऐसा अजीबोगरीब चैलेंज, इस सॉन्ग को गाने में हो गई हालत खराब


Watch: दूल्हे को नहीं रोक पाई सालियां, शादी से पहले लाख मना करने पर भी दूल्हे ने कर दी ये हरकत