दुनियाभर में रोजाना सैकड़ों सड़क हादसे होते हैं. कुछ हादसे बहुत गंभीर होते हैं तो कुछ बहुत मामूली होते हैं. सड़क पर होने वाले हादसे आमतौर पर या तो ध्यान भटकने के चलते होते हैं या फिर किसी दूसरी गाड़ी के द्वारा टक्कर मारे जाने की वजह से होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों सड़क हादसे का एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. 


दरअसल इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो काफी हैरान करने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वीडियो में एक ऑटोरिक्शा अपने आप ही गंभीर हादसे का शिकार हो गया. ना तो आगे कोई डिवाइडर था और ना ही ऑटो को किसी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी. ऑटो अपने आप ही बिना किसी कारण पलट गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर किसी भी तरह का कोई गड्ढा नहीं है, जिससे टकराकर कोई गाड़ी हादसे का शिकार हो. सारी गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ रही थीं. ऑटो ड्राइवर भी अपनी स्पीड में चलता हुआ आ रहा था. 


हवा में उछल गया ऑटो


हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है. वह संभलकर ऑटो चला रहा था कि तभी उसका एक टायर निकलकर हवा में उछल गया और ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया. बैलेंस बिगड़ने की वजह से ऑटो पूरी तरह से पलट गया. यह हादसा देखकर आसपास मौजूद लोग दंग रह गए. सभी यह सोचकर हैरान हो रहे थे कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे. ना तो ऑटो डिवाइडर से टकराया था और ना ही उसके रास्ते में कोई बाधा आई थी. फिर कैसे एकाएक ऑटो पलट गया.



ड्राइवर की मदद के लिए दौड़े लोग


इस हादसे के बाद वहां मौजूद सभी लोग ऑटो ड्राइवर की मदद के लिए भागे. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी चौंक गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आगे का पहिया निकलकर नीचे घुस गया है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'शायद भूत होगा सड़क पर.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोगों को मदद करने के लिए भागते हुए देखकर अच्छा लग रहा है.'


ये भी पढ़ें: Viral Video: नाला पार करने की कोशिश में टार्जन बना शख्स, मुंह के बल पानी में गिरा, देखें मजेदार VIDEO