Viral Video: साउथ की फिल्मों के मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का जलवा पूरे देश में है. वह अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके स्टाइल की कॉपी कई लोग करते हैं. कुछ लोग ऐसा करने में सफल भी होते हैं, जबकि कुछ को यह कोशिश महंगी पड़ जाती है. ऐसा ही एक वाक्या एक स्टेज शो के दौरान हुआ. यहां स्टेज पर एक शख्स रजनीकांत के स्टाइल में डांस करने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. चलिए फिर नजर डालते हैं इस वीडियो पर.

स्टेप करते-करते गिर जाता है नीचे

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो पहले एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. वहां लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कोई कार्यक्रम चल रहा होता है. इसमें स्टेज पर कुछ लोग खड़े होते हैं, जबकि एक शख्स जो रजनीकांत की लुक में नजर आता है वह धीरे-धीरे करके रजनीकांत स्टाइल में लोगों को डांस स्टेप दिखाता है. इस बीच वह अचानक आगे जाकर पीछे मुड़ता है और स्टाइल में पैर उठाकर रजनीकांत का कोई स्टाइल दिखाने की कोशिश करता है. ऐसा करते हुए उसका पैर कुर्सी में फंस जाता है और वह पीठ के बल गिर जाता है.

दौड़कर उठाते हैं साथी कलाकार

उस कलाकार के गिरते ही प्रोग्राम देख रहे दशर्कों की हंसी छूट जाती है. वह जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं वह कलाकार स्टेज के नीचे पड़ा होता है. मंच पर ऊपर मौजूद लोग फौरन दौड़कर उसे उठाते हैं, लेकिन गलती से हुए इस सीन को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. 20 सेकेंड का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को करीब 20 हजार बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें

Viral Video: दोस्तों ने रिसेप्शन पर दूल्हे-दुल्हन को दिया बड़ा गिफ्ट, बॉक्स खुलने के बाद जो निकला उसे देख सब हो गए हैरान, वीडियो वायरल

Viral Video: गजब! ढोल की आवाज सुन दूल्हा नहीं कर पाया खुद को कंट्रोल, वरमाला उतार दुल्हन को अकेले छोड़ लगा नाचने, देखें मजेदार वीडियो