Watch Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के लोग एक्टिव होते हैं. कुछ सच में अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को दंग कर देते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जिनकी क्रिएटिविटी को समझना भी अपने आप में एक क्रिएटिविटी ही हो जाती है. ऐसे वीडियो को देखकर बेशक ये समझ में न आए कि सामने वाला करना क्या चाहता है, लेकिन आपकी हंसी जरूर निकल जाती है. अजीबोगरीब क्रिएटिविटी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी.


क्या है वीडियो में?


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का फ्रेम में बैठा हुआ है. उसने अपने सामने 2 ईंटें एक के ऊपर एक करके लगा रखीं हैं. इन दोनों ईंटों के ऊपर एक माचिस रखी है. इस माचिस के दोनों ओर इसने 2-2 तीली लगा रखी है जो जिनका कुछ हिस्सा सपोर्ट के लिए अंदर है और कुछ बाहर निकला हुआ है. इन तीली के सहारे 1 मास्क को फंसाया गया है. मास्क का मुख्य सिरा ऊपर की ओर उठा हुआ है, जबकि नीचे माचिस और मास्क के बीच काफी गैप है. यानी ये साफ दिखता है कि मास्क को ऊपर किसी धागे के सहारे उठाया गया है, क्योंकि मास्क अपने आप ऊपर की तरफ उठेगा नहीं.



ये भी पढ़ें : Trending News : इस टीवी स्टार ने ‘बदबू’ बेचकर एक हफ्ते में कमा लिए 38 लाख रुपये


मास्क और माचिस को उड़ाने की कोशिश


अब यह लड़का माचिस के बीच में एक तीली फंसाता है और उसे जला देता है. इसके बाद ईंट पर रखी माचिस मास्क के साथ ऊपर की ओर उड़ने लगती है. यहां हम उड़ना इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वीडियो में लड़का यही दिखाना चाह रहा है, लेकिन मास्क का ऊपर उठा हुआ सिरा साफ बताता है कि उसे ऊपर किसी धागे से बांधा गया है और कोई उसे ऊपर खींच रहा है, जिस वजह से माचिस भी ऊपर की ओर जा रही है. वीडियो बनाने वाला भी मास्क से ऊपर के हिस्से को नहीं दिखाता.


ये भी पढ़ें : Trending News : 500 रुपये के चॉकलेट ने महिला को बना दिया लखपति, रैपर के अंदर निकला गोल्डन टिकट


एक्सपेरिमेंट नहीं समझ पा रहे लोग


कुल मिलाकर इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी समझ में नहीं आता कि यह लड़का इसमें ऐसा कौन सा एक्सपेरिमेंट दिखाना चाह रहा था. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी जरूर निकल जाती है. इस वीडियो पर लोग काफी फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मारो मुझे मारो'. यह वीडियो अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.