Watch Video : एग्जाम में पास होने के लिए कई परीक्षार्थी क्या-क्या नहीं करते. पढ़ने वाले और तेज कैंडिडेट्स जहां मन लगाकर पढ़ाई करते हैं, वहीं कमजोर परीक्षार्थी दिमाग लगाकर नकल करते हैं. कभी कभी यह नकल सफल होती है तो कई बार चोरी पकड़ी भी जाती है. नकल की कोशिश में पकड़े गए एक ऐसे ही छात्र का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें छात्र नकल करने के लिए जो जुगाड़ लगाता है, उसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो जाते हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं उस लड़के का कमाल का जुगाड़.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो किसी एग्जाम सेंटर का नजर आता है. इसमें एग्जाम सेंटर के कर्मचारी और कुछ पुलिस वाले परीक्षा देने आए एक लड़के की चेकिंग कर रहे होते हैं. यह लड़का यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती में शामिल होने आया होता है. फर्स्ट राउंड की चेकिंग में यह बच निकलता, लेकिन दूसरे राउंड की चेकिंग में जब पुलिस हैंड हेल्ट मेटल डिटेक्टर लगाकर चेकिंग करते हैं तो उसकी चोरी पकड़ी जाती है.

पुलिस भी रह गई दंग

पुलिस को जांच के दौरान पता चलता है कि लड़के ने कान के अंदर नैनो वायरलेस ईयरफोन डाल रखा है. यही नहीं उसने नकली विग भी लगा रखा होता है, विग इस तरह का होता है कि नजदीक से भी पता नहीं चलता. वह नेचुरल बाल की तरह लगता है. पुलिस जब विग हटवाती है तो उसके अंदर भी नकल की पर्ची भरी होती है. उसके जुगाड़ को देखकर न सिर्फ पुलिस वाले हैरान हुए, बल्कि अब सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे देखकर दंग हो रहे हैं.

लोग कर रहे मजेदार कमेंट

रुपिन शर्मा ने इसे ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, उत्तर प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर एग्जाम में नकल के लिए शानदार जुगाड़. इस वीडियो को अब तक करीब 68 हजार बार देखा जा चुका है. कई लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, इसको तो स्पेशल हायर करना चाहिए. ऐसे टैलेंट पुलिस में होंगे तभी कई खुफिया जानकारी निकलेगी.