कोरोना वायरस की वजह से हर दिन हो रहीं मौत के आंकड़े ने देश को डरा दिया है. अब लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए घरों में छुपकर बैठने पर मजबूर हैं, लेकिन अभी भी कोविड वॉरियर्स ऐसे है जो अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनता के लिए सड़क पर निकल रहे हैं. ऐसे ही वॉरियर्स का एक रूप पुलिस वाले हैं जो बिना अपनी और अपने परिवार की चिंता किए जनता लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है से वीडियो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का है जहां प्रेग्नेंट DSP बिना अपनी परवाह किए सड़क पर तेज धूप में ड्यूटी करती नजर आ रही है. इस डीएसपी ने सभी लोगों का दिल छू लिया है. इस डीएसपी का नाम शिल्पा साहू है जो माओवाद से प्रभावित बस्तर जिले के दंतेवाड़ा में तैनात हैं और इनदिनों प्रेग्नेंट होने के बाद भी वो सड़क पर लॉकडाउन का पालन कराती दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिल्पा अपनी टीम के साथ आते जाते लोगों को चेक कर रही है और लोगों से बिना वजह ना निकलने की अपील कर रही हैं.
डीएसपी ने की घर पर रहने की अपील
जानकारी के मुताबिक शिल्पा साहू ने लोगों से अपील की है कि सब लोग अपने घर पर रहें. शिल्पा ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सड़क पर है तो आप घर पर रहें. शिल्पा ने सभी लोगों से इस महामारी को हल्के में ना लेने का अनुरोध भी किया है.
लॉकडाउन से टूटेगी कोविड की चेन
शिल्पा ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा है, इसलिए हर व्यक्ति अपने घर पर ही रहे. साथ ही मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात भी कही है.
इसे भी पढ़ेंः
बिहार: आरा सदर अस्पताल में नाइट ड्यूटी से नदारद दिखे डॉक्टर, इलाज के लिए भटकते रहे मरीज