Viral Photo: मौजूदा समय में तकनीक अपने आप में बड़ा हथियार है लेकिन कुछ चीजें कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाती हैं. तकनीक जो परेशान करती है उसमें एक नाम ऑटोकरेक्ट का भी है जो कि कभी-कभी ऐसी गलती करा देती है जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है. ज्यादातर समय यह अच्छे से काम करता है और लोगों को गलतियों से बचाने का काम करता है लेकिन कई बार इसके नतीजे ऐसे होते हैं जो बड़े मजेदार रिजल्ट तक पहुंचा देता है.
सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही गलती का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया और इस बात की गारंटी है कि इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मशहूर लेखिका और कॉलमिस्ट नंदिता अय्यर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है लिखा कि ऑटोकरेक्ट के नुकसान.
पनीर लवाबदार से हुआ पनीर लेब्रॉडार
इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि एक रेस्तरां ने एक मशहूर भारतीय डिश का नाम गलत हो गया है, जिसके चलते पनीर लवाबदार की जगह पनीर लैब्रॉडार लिख दिया जो कि कुत्ते की एक नस्ल है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि नंदिता का यह ट्वीट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने बड़े मजेदार कमेंट कर रिट्वीट भी किया.
इंटरनेट यूजर्स इस बात का मजाक उड़ा रहे हैं जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि पनीर और लेब्रॉजार दोनों ही कीटो फ्रेंडली होते हैं तो मैं इस डिश को एप्रूव करता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि इसे पनीर लेब्रॉडार ही होना चाहिये. तीसरे यूजर ने लिखा कि ओह..इस डिश को देखकर सारे डॉग लवर्स बेहोश हो जाएंगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब तक ये सिर्फ पनीर है किसी भी तरह के पुलिस को बुलाने की दरकार नहीं है.
बेवकूफ लोगों के लिये होता है ऑटो करेक्ट
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने ऑटो करेक्ट का इस्तेमाल करना उस दिन बंद कर दिया जिस दिन से मैं वो स्पेलिंग भूलने लगा जिसे मैं जानता था. बेवकूफ लोगों के लिये होता है ऑटो करेक्ट.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ऑटो करेक्ट की वजह से किसी रेस्तरां का मजाक उड़ा है, सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें नजर आती हैं जिसमें कई होर्डिंग्स, एडवर्टाइजिंग बोर्ड्स, बैनर्स और दुकान की नेम प्लेट पर यह मजेदार वाक्या देखने को मिल जाता है.
इसे भी पढ़ें- Ghaziabad News: जिन्हें माना बहन-जीजा उसी ने रची हत्या की साजिश, पैसों के लालच में शरीर के किये टुकड़े