सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा जरूर सामने आ जाता है जो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दे. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें एक कार के पीछे लिखा मैसेज इंटरनेट पर लोगों का दिन बना रहा है. कार पूरी तरह धूल से भरी है और उसी धूल पर कार मालिक ने ऐसी लाइनें लिख दी हैं कि जिसने भी देखा, मुस्कुराए बिना नहीं रह पाया. ये मजाकिया चेतावनी न सिर्फ क्रिएटिव है बल्कि लोगों को इतना पसंद आ रही है कि तस्वीर तेजी से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. आमतौर पर लोग अपने वाहन के पीछे "हॉर्न प्लीज" या "बेबी ऑन बोर्ड" जैसे संदेश लिखते हैं, लेकिन इस कार मालिक ने अलग ही लेवल का लॉजिक लगा दिया.

Continues below advertisement

पार्किंग विवाद से बचने का अनोखा तरीका हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक सफेद रंग की कार दिखाई दे रही है जो ऊपर से नीचे तक धूल में ढकी है. लेकिन असली शो-स्टॉपर है उस धूल पर लिखा हुआ बेहद मजेदार मैसेज. कार मालिक ने पीछे की विंडशील्ड पर लिखा है... “इसके पीछे गाड़ी न लगाएं. कल सुबह निकलना है. 9 बजे चला जाऊंगा.”

फनी अंदाज में दिया ड्राइवर ने जवाब

जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, लोगों ने इस अनोखे नोट को देखकर जोर-जोर से हंसना शुरू कर दिया. आमतौर पर पार्किंग में गाड़ियों के बीच फंसना, निकलने की जगह न मिलना और गलत पार्किंग की वजह से होने वाली दिक्कतें हर शहर में आम समस्या हैं. लेकिन इस कार ड्राइवर ने इसी परेशानी का जवाब एक क्रिएटिव और फनी अंदाज में दिया है.

Continues below advertisement

तस्वीर देखकर लगता है कि कार शायद काफी समय से एक ही जगह खड़ी थी, क्योंकि उस पर मोटी धूल की परत जमी हुई है. किसी ने मजाक में यह भी लिखा..“लगता है भैया जी की कार झाड़ने का मन नहीं था, सोचा नोट ही लिख देते हैं.” कई लोगों ने इसे ‘इंडियन पार्किंग गाइडलाइन’ का नया वर्जन बता दिया.

यह भी पढ़ें: Video: बेहद मॉडर्न है गिटार बजाने वाली रॉकस्टार बहू! एबीपी से बोलीं- 'वेस्टर्न पहनती हूं, फील लेने को ओढ़ा था घूंघट'

सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो पर लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं...

“भैया जी ने नोटिस बोर्ड बना दिया कार को!”

“कम से कम समय तो exact बताया, नहीं तो लोग बोलते ही रह जाते अभी आता हूं…”

“जिसने भी लिखा है, वह असल जिंदगी में भी काफी प्लानिंग वाला होगा.”

यह भी पढ़ें: इसे देख दिमाग बंद कर देगा काम करना! स्टेज पर हसीना ने लगाए जोरदार ठुमके तो दिल हार बैठे यूजर्स- वीडियो वायरल