UPI Payment Jugad : देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है. किराने की दुकान से लेकर स्ट्रीट फूड्स तक की शॉप पर UPI से पेमेंट हो रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है कि घर से बाहर जाने या मार्केट जाने पर कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. फोन निकालकर QR कोड स्कैन कर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आसानी से पेमेंट कर दिया जाता है। इन दिनों यूपीआई पेमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक सब्जी बेचने वाली महिला का जुगाड़ देख हर कोई हैरान है. उसके डिजिटल पेमेंट लेने के तरीकों ने हर किसी का ध्यान खींचा है.

 

UPI पेमेंट का गजब का जुगाड़

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर maharashtra.farmer नाम की प्रोफाइल से इस वीडियो को शूट किया गया है. इस वीडियो रूपाली अलहाट नाम के एक यूजर ने बनाया है। इस वीडियो में एक शख्स महिला से कुछ सब्जी खरीदता है. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड इधर-उधर देखता है लेकिन जब स्टिकर नहीं दिखता तो वह सब्जी बेचने वाली महिला से यूपीआई पेमेंट का क्यूआर कोड मांगता है. महिला सब्जी तौलने वाले बर्तन के नीचे लगा स्टिकर उसे थमा देती है. जिसे देख वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है. पेमेंट का इस तरह का जुगाड़ हर किसी को पसंद आया.

 



सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद से ही इस पर गजब का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. अब तक इस वीडियो पर 12.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.4 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'स्मार्ट मौसी'..यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि 'डिजिटल इंडिया, कैशलेस इंडिया.' एक और ने लिखा- भारतीय मां का गजब का ज्ञान जुगाड़ है.' वीडियो पर तेजी से एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें