Trending News: इन दिनों दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने आफत मचा रखी है. तेजी से फैलता यह वायरस कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. वहीं हमारे देश में भी ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी पकड़ता दिख रहा है. फिलहाल सरकार देश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को चला रही है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो वैक्सीन लगाने से डरते दिख रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को वैक्सीन लगाने से डरता देखा जा सकता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी हंसाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके साथ वालों के साथ ही गांव वाले उसे वैक्सीन लगवाने के लिए कहते हैं. वहीं वह वैक्सीन के डर से उसे लेने से इनकार करता रहता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं मानता है तो अंत में उसके साथ वाले उसे जमीन पर लेटा कर उसे वैक्सीन लगवा देते हैं. इस दौरान एक शख्स को व्यक्ति का पैर पकड़ते भी देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में वैक्सीन से डर रहा शख्स लगातार चिल्लाते हुए वैक्सीन से बचने की कोशिश करता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Trending News: OMG! मेडिकल साइंस का कमाल, लकवाग्रस्त शख्स के दिमाग में लगाई चिप और दिमाग से ही लिखा ट्वीट
इस वायरल हो रहे वीडियो को देख कर हर किसी को अपना बचपन याद आती दिख रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को गुदगुदाने में कामयाब रहा है. यही वजह है कि इस वीडियो को हजारों व्यूज मिलते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई माध्यमों से शेयर किया जा रहा है. जिस पर लोग अपने रिएक्शन कमेंट भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: परिवार ने अजनबी के लिए खरीदा लंच, बदले में मिला हैरान करने वाला गिफ्ट