Bookstore for Cat Lovers: दुनिया में कई ऐसे लोग है जो पालतू जानवरों (Pet Animals) को बहुत प्यार करते हैं. लोग अपने पसंदीदा जानवरों को अपने घर पर पालते हैं. कई लोगों को बिल्लियां बहुत पसंद होती है. ऐसे कैट लवर्स (Cat Lovers) के लिए एक बहुत ही अनोखा बुक स्टोर (Unique Book Store) खुला है. इस बुक स्टोर को फ्रांस (France) में खोला गया है. यहां पर लोग बिल्लियों के साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इसके साथ लोग यहां किताबें भी पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें कि इस बुक स्टोर को फ्रांस (France) के एक्स-एन-प्रोवेंस (Aix-en-Provence) शहर में खोला गया है. इस बुक स्टोर को एक्स-एन-प्रोवेंस (Aix-en-Provence) शहर में खोला गया है. इस बुक स्टोर का नाम मॉन चैट पित्रे (Mon Chat Pitre) है. इस बुक स्टोर को इस साल जून में खोला गया है. यह स्टोर कैच लवर्स की पहली पसंद है क्योंकि यहां किताबें पढ़ने के साथ-साथ बिल्लियों के साथ टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं.
बिल्लियों के साथ टाइम स्पेंड करने की खास जगहइस बुक स्टोर की शुरूआत पत्रकार कपल सोलीन चावाने (Solène Chavanne) और जीन फिलिप (Jean-Philippe Doux) ने की है. इस बुक स्टोर को शुरू करने के पीछे मकसद यह है कि यहां लोग किताबें पढ़ने के साथ-साथ बल्लियों के साथ टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं. बता दें कि पिछले 5 महीने में ही इस बुक स्टोर की पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई है. यहां लोगों को किताबें पढ़ते हुए बिल्लियों के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है.
बिल्लियों के लिए है खास इंतजामइस बुक स्टोर में बिल्लियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. अगर वह यहां रहते-रहते बोर हो जाती है तो स्टोर में बिल्लियों के लिए रखी खास जगह पर चली जाती है. वहां उनके सोने खाने की खास व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उनके मनोरंजन के लिए खिलौने भी रखे गए है.
ये भी पढ़ें-
Viral News: लड़की ने अपनी पीठ पर ब्वॉयफ्रेंड के नाम का बनवाया टैटू, एक हफ्ते में ही हो गया Breakup!