हम अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियो देखते हैं और खुश होते हैं, तो ये वायरल वीडियो आपको हंसने का एक बार फिर मौका दे रहा है. दरअसल इस वीडियो में जो हुआ है उसको देखने के बाद आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर सकेंगे. इस वीडियो में चीयर टीम के 30 साल के कोच जिनका नाम डनहामा है, नजर आ रहे हैं, जो अपनी चीयर टीम के छात्रों के साथ डेटोना बीच पर जाते हैं और वहां 300 फीट ऊंचाई पर स्लिंगशॉट की सवारी करते समय वो जोर से चिल्लाते हैं और उनका नकली दांत नीचे गिर जाता है, तभी उनके बगल में बैठी लड़की को वो बताता है कि उनका नकली दांत नीचे गिर गया है, जिस पर वो लड़की जोर से हंसने लगती है और ये सारी घटना कैमरे में कैद हो जाती है. जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, वहीं यूजर्स वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को कथित रूप से जेरेमी कुक ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर शेयर किया था. जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. वीडियो में दिखाया गया है कि कोच अपनी चीयर टीम के छात्रों के साथ डेटोना बीच पर झूले की सवारी के दौरान चिल्ला रहा था और इससे पहले वो कुछ समझ पाता उसका नकली दांत नीचे गिर गया. वहीं जब कोच ने ये बात बगल में बैठी लड़की को बताई तो वो हंस पड़ी.

मिले 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज

जानकारी के मुताबिक इस फनी वीडियो को टिक टॉक पर शेयर करने पर 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. साथ ही इस वीडियो ने यूजर्स को खूब एंटरटेन किया है.

इसे भी पढ़ेंः

इजरायल ने हमास के सुरंग नेटवर्क को बनाया निशाना, 25 मिनट में 40 ठिकानों पर की बमबारी

फ्रिज में 1 महीने तक रखी जा सकेगी Pfizer की वैक्सीन, अमेरिका ने दी अनुमति