अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स खुशी से झूम उठा है. इस शख्स का नाम पापिनी है जिसकी शादी की सोने की अंगूठी कुछ समय पहले कैलिफोर्निया की एक नदी में गिर गई थी, लेकिन उसे एक गोताखोर ने खोज निकाला है. दरअसल एक कार्ल बेली नाम के गोताखोर को जब नदी के अंदर से अंगूठी मिली तो उसने इसके ओनर की तलाश शुरू कर दी. कार्ल ने फेसबुक पर रिंग के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने कहा कि सभी यूजर्स रिंग के असली मालिक को खोजने में उसकी मदद करें. उसकी इस अपील के बाद जल्द ही लोगों ने रिंग के असली ओनर एडम पापिनी को ढूंढ निकाला. वैसे ये अंगूठी कार्ल को किसी संयोग से नहीं मिली है, वो अक्सर नदी के अंदर गिरे सामान को बाहर निकाल कर लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. इस तरह के एक प्रयास में उन्होंने अंगूठी की खोज की और अपने फेसबुक पेज पर वीडियो इसका वीडियो अपलोड कर दिया.

कार्ल का वायरल वीडियो

वीडियो को शेयर करते हुए कार्ल ने लिखा कि 'कृपया साझा करें, आज नदी में एक गोल्ड वेडिंग बैंड मिला, कृपया इस वीडियो को साझा करके इसके ओनर को ढूंढने में मदद करें, मुझे आशा है कि  सोशल मीडिया शेयरिंग से वो मिल जाएगा धन्यवाद'.

यूजर्स के रिएक्शन

रिंग मिलने के बाद कई यूजर्स ने लिखा उसे उम्मीद है कि एक दिन उसका खोया सामान भी जरूर मिल जाएगा. दूसरे फेसबुक यूजर ने लिखा उसने भी अपनी शादी की अंगूठी 18 साल पहले खो दी थी.

नदी में तैरते समय खोई थी रिंग

कार्ल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उनके बस में हो तो वो पानी में रह कर सबका खोया हुआ सामान ढ़ूंढ निकालेंगे. वहीं पापिनी ने बताया कि नदी में तैरते समय उनकी अंगूठी फिसल गई थी, लेकिन उन्हें विश्वास था कि एक दिन उनकी रिंग जरूर मिलेगी.

इसे भी पढे़ंः

पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी के एक साथ चुनाव की मांग पर दिलीप घोष का हमला, कहा- उन्होंने हार मान ली, इसलिए ऐसा कह रही हैं

गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- रेमडेसिविर दवा के 'मिथक' को दूर करें