औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स ने ट्विटर पर लोगों के दिल जीत लिए हैं और ये वीडियो खूब तारीफें बटोर रहा है. दरअसल ये शख्स एक कलाकार है जिसने अपने गले से विस्सल बजाकर करीब चार मिनट तक पूरा गाना 'ऐ मेरी जोहर जबीन' गुनगुनाया है. ये गाना फिल्म वक्त का है जिसे मशहूर गायक मन्ना डे ने गाया था. इस वीडियो कोमहाराष्ट्र सूचना केंद्र के उपनिदेशक दयानंद कांबले ने ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम युवराज पटेल है. जो पूरी मस्ती के साथ गीत को गुनगुना रहा है.


वीडियो में शख्स ने दिया परिचय:


वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है कि 'ये कलाकार युवराज पटेल महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है'. साथ ही देखा जा सकता है कि वीडियो की शुरुआत में युवराज पटेल अपना नाम बताते नजर आ रहे हैं जिसके बाद वो गुनगुनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ये वीडियो कब का है और इसे किसने बनाया है इसका अभी पता नहीं लग सका है. वहीं इस वीडियो की धुन इतनी मधुर है कि आप इसे बार बार सुनना चाहेंगे.


 





वीडियो ने जीते लाखों यूजर्स के दिल:


इस वीडियो को सुनने के बाद यूजर्स बिना कमेंट किए नहीं रह सके. सक्तिवेल आरुमुगम नाम के ट्विटर यूजर ने उपनिदेशक दयानंद को टैग करते हुए लिखा 'ये बहुत सराहनीय है सर, कृपया कलाकार को मेरी शुभकामनाएं दें'. तो वहीं दूसरे यूजर ने इस गाने की तारीफ की.









इसे भी पढ़ेंः


सुप्रीम कोर्ट में वैक्सीन के लिए वकीलों को प्राथमिकता की मांग, तुषार मेहता ने पूछा, सब्जीवालों को क्यों नहीं? | Uncut


सुप्रीम कोर्ट में वैक्सीन के लिए वकीलों को प्राथमिकता की मांग, तुषार मेहता ने पूछा, सब्जीवालों को क्यों नहीं? | Uncut