IAS टीना डाबी एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं. चर्चा में बने रहने का कारण उनकी प्रतिक्रिया है जो गांव की महिला सरपंच के अंग्रेजी में दिए भाषण को लेकर आई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर में एक समारोह के दौरान महिला सरपंच के अंग्रेजी में दिए भाषण को सुनकर टीना डाबी हैरान रह गईं. इस समारोह में टीना डाबी को चीफ गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. इस आयोजन में सरपंच सोनू कंवर ने मंच से खड़े होकर टीना डाबी का अंग्रेजी बोलकर स्वागत किया. आपको बता दें कि हाल ही में टीना डाबी को बाड़मेर में कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
मंच पर खड़े होकर अंग्रेजी में बोलीं महिला सरपंच
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने सरपंच सोनू कंवर ने मंच पर खड़े होकर कलेक्टर टीना डाबी का स्वागत किया. सरपंच ने मंच पर खड़े होकर कहा...मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं. एक महिला होने के नाते, टीना मैडम का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात है," यह सभी बातें सरपंच ने अंग्रेजी में कहीं. उन्होंने जल संरक्षण के बारे में भी बात की. उनके भाषण के बाद भीड़ और टीना डाबी ने तालियां बजाईं क्योंकि उनकी फ्लूएंट अंग्रेजी ने सभी को हैरत में डाल दिया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला ने लाइव टीवी पर की कंगना रनौत की मिमिक्री, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
2015 में आईएएस बनी थीं टीना डाबी
डाबी ने पहली बार 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में अपने पहले प्रयास में टॉप करके सुर्खियां बटोरी थीं. उनका प्रशासनिक सफर अजमेर से शुरू हुआ जहां वे सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं. उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी 2020 में 15वीं रैंक के साथ UPSC में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा टीना डाबी हाल ही में मां बनीं है, उन्होंने 22 अप्रैल को प्रदीप से दूसरा विवाह किया था, इससे पहले उन्होंने अपने पहले पति अतहर आमीर से तलाक ले लिया था.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र वाली बिल्ली की हुई मौत, मालिक ने बताया किस वजह से थी खास
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
वीडियो को @KailashSodha_94 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....सरपंच का लिया गया पल्लू अब भी उदारवाद के आड़े आ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...बेहद खूबसूरत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारतीय नारी किसी भी सूरत में किसी से भी पीछे नहीं है.
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में मौत से खेल रहा था शख्स, कोबरा ने किया वार तो सीधे पहुंच गया अस्पताल