Paragliding Viral Video: इन दिनों एडवेंचर्स स्पोर्ट का काफी क्रेज देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा युवाओं में एजवेंचर्स स्पोर्ट का खुमार देखा जाता है. रोमांच से भरपूर होने के कारण ही एडवेंचर्स स्पोर्ट सभी के दिलों पर राज करते हैं. कई पर्यटन स्थलों पर कई एडवेंचर्स स्पोर्ट का आयोजन किया जाता है. जिससे पर्यटक उनकी ओर तेजी से खींचे चले जाते हैं. फिलहाल एडवेंचर्स स्पोर्ट पूरी सेफ्टी से किए जाने के बाद भी कई बार काफी भयानक हो जाते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एडवेंचर स्पोर्ट में हाथ आजमाने के दौरान महिला और पुरुष को हादसे का शिकार होना पड़ा. जिसमें घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा. जानकारी के अनुसार यह वाक्या केरल के तिरुवनंतपुरम में ग्रामीण इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है.

पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा 

सोशल मीडिया पर एएनआई न्यूज एजेंसी के ट्विटर अकाउंट पर इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक महिला और पुरुष को पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हाई मास्ट लाइट पोल पर फंसे देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग के दौरान दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो कर एक लाइट पोल से जा टकराए. जिसकी जानकारी होने के बाद दोनों पर्यटकों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

वीडियो देख यूजर्स हुए दंग

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 25 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए इस तरह के एडवेंचर्स स्पोर्ट में हाथ आजमाने से मना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'किस्मत अच्छी थी जो बच गए, अब उधर नहीं देखना.' दूसरे यूजर ने लिखा 'अब ना करेंगे लाइफ में तूफानी.'

यह भी पढ़ेंः Video: हथिनी की सूंड पर दिखे दूसरे जानवर के अटैक के निशान,