Trending: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ते को अपनी ग्रैंडमा के प्रति ज्यादा प्यार होता है और वो उनके आगे अपने मालिक की भी नहीं चलने देता है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखकर हंसना भी आता है और कुत्ते की मासूमियत पर प्यार भी.

वीडियो में दिखाया जाता है कि ग्रैंडमा और उनका बेटा टीवी देख रहे होते हैं और बीच में कुत्ता बैठा हुआ रहता है. ग्रैंडमा टीवी पर कुछ देख रही होती हैं कि अचानक रिमोट लेकर उनका बेटा वो चैनल बदलने लगता है जो कुत्ते को बर्दाश्त नहीं होता है और वो इस आदमी से रिमोट छीन लेता है और ग्रैंडमा को देता है. आगे भी कुत्ता ये ध्यान रखता है की रिमोट ग्रैंडमा के पास ही रहे. कुत्ते के हावभाव देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

वीडियो देखें:

वीडियो में आगे ग्रैंडमा कुछ कटे हुए फल (diced fruits) खाती दिखती हैं तभी उनका बेटा भी इसी प्लेट से खाने लगता है जो कि कुत्ता देखकर गुस्सा जाता है और उस आदमी को ऐसा करने से रोकता है, लेकिन जब वो नहीं मानता है तो उस आदमी को दरवाजे से बाहर कर देता है और दरवाजा बंद कर देता है.

वीडियो को मिले 10 लाख व्यूजइस मजेदार वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक (1.2 million views) बार देखा जा चुका है. वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लोगों (users) ने पसंद (like) भी किया है.

ये भी पढ़ें:

Watch: जाल में फंसे कुत्ते की होशियारी देख आप भी रह जायेंगे दंग, वायरल वीडियो देखें

Watch: अपने कुत्ते को बचाने के लिए आग में कूदा जांबाज, देखिए आगे क्या हुआ