Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक एटीएम को निशाना बनाकर बदमाशों ने गैस कटर से काटकर 12 लाख रुपये की बड़ी लूट को अंजाम दिया. यह वारदात मंगलवार (29 जुलाई) की देर रात करीब 1:30 बजे हुई. काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से आकर लुटेरों ने चोरी की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
48 घंटे बीतने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
बता दें कि स्कॉर्पियो गाड़ी से आए बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर केमिकल स्प्रे किया, लेकिन उनकी तस्वीरें पास के बाकी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वारदात के बाद पुलिस ने मौके से गैस कटर और सिलेंडर बरामद किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस को शक है कि इस लूट में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो वही है, जो हाल ही में मुजफ्फरपुर में हुई एक अन्य एटीएम लूट में इस्तेमाल की गई थी. 48 घंटे बीतने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बादमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए
हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. यह घटना बिहार में बढ़ती एटीएम लूट की घटनाओं का एक और उदाहरण है, जो पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन रही है. पूरी वारदात को लुटेरों ने 25 मिनट में अंजाम दिया. लूट के बाद बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर सोनपुर की ओर भाग निकले. पुलिस की टीम ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, लेकिन बादमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. घटनास्थल पर बदमाशों ने गैस कटर और सिलेंडर छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.