शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो दिलों का मिलन होती है और जब ये मिलन सबके सामने इतनी खूबसूरती से झलकता है, तो हर आंख मुस्कराने लगती है. एक ऐसा ही पल देखने को मिला एक शादी समारोह में, जब दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर अचानक एक-दूसरे की आंखों में खोकर 'तुमसा कोई प्यारा' गाने पर डांस करना शुरू कर दिया. ना कोई तामझाम, ना कोई ड्रामा, बस सादगी में लिपटा हुआ सच्चा प्यार, जिसने पूरे माहौल को प्यार की रौशनी से भर दिया. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने लगाया डांस का तड़का
शादी हो और उसमें प्यार की झलक न हो, तो महफिल अधूरी लगती है. लेकिन इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा कुछ कर दिखाया कि हर किसी की आंखें नम और दिल मुस्कराते रह गए. 'तुमसा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है…' की धुन पर जब दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करने लगे, तो मानो पूरा समां ठहर सा गया हो. ये नजारा था एक शादी समारोह का, जहां सब कुछ पारंपरिक ढंग से चल रहा था.
लेकिन तभी स्टेज पर खड़े दूल्हा-दुल्हन ने अचानक म्यूजिक शुरू होते ही हाथ थामा और 'तुमसा कोई प्यारा...' गाने पर डांस करना शुरू कर दिया. कोई प्रैक्टिस की चाल नहीं, कोई ओवरड्रामैटिक मूव्स नहीं, बस एक दूसरे की आंखों में डूबा वो प्यार, जो शिद्दत से बहने लगा. दुल्हन की मुस्कान, दूल्हे की सादगी, और उन दोनों की केमिस्ट्री ने स्टेज को मोहब्बत का मंदिर बना दिया.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
वीडियो को Kig Markam नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 70 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत प्यारा डांस किया भैया भाभी ने. एक और यूजर ने लिखा...क्या डांस किया है, मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे देखकर तो मेरा भी शादी करने का मन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो