टैलेंट कभी उम्र नहीं देखता. आपने कई लोगों को गाने का शौक रखते हुए और गाते हुए देखा होगा. लेकिन एक छोटा स्कूली बच्चा जब पूरे सुर और आवाज के साथ ताल से ताल मिलाकर कमरे बैठ गाना शुरू करता है तो अमूमन उसकी आवाज और टैलेंट पर कोई ध्यान नहीं देता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पिता ने अपने बच्चे की आवाज और सुर को ऐसा सराहा कि वो देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. अब उसके पिता और अपनी आवाज की बदौलत बच्चे की सिंगिंग की तारीफ की जा रही है और हर तरफ यूजर्स बस इसी बच्चे की चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में ये स्कूली बच्चा बड़ी आसानी से सुरों को इकट्ठा कर अपने गले से सुरीली आवाज में पिरोकर लोगों के कानों में मधुर रस घोल रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
छोटे बच्चे की आवाज सुन दीवाने हो जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बच्चा अपने कमरे में बैठा सुरों के तार छेड़ते हुए ऊंची आवाज में गाना गाता दिखाई दे रहा है. ये उस वक्त की बात है जब बच्चा अपने स्कूली होमवर्क से फ्री होकर अपना बैग जमाते हुए गा रहा होता है. लेकिन उसे पता नहीं था कि उसके पिता उसकी इस मासूम शक्ल और सुरीली आवाज को कैमरे में उतार रहे हैं. जैसे ही पिता ने अपने बच्चे की आवाज को कमरे से बाहर आते सुना, पिता जी तुरंत कैमरा उठाकर छिपते छिपाते अपने बेटे के कमरे के पास पहुंच गए और दो गल्लां गाते हुए चुपके से उसका वीडियो अपने कैमरे में उतार लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा और आप भी बच्चे की तारीफ में केवल यही कहेंगे..." वाह क्या गाता है"
बगैर किसी रियाज के कुदरती आवाज दिल कर देगी खुश
छोटे बच्चे का ये टैलेंट देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. बच्चे के सुर और ताल बिल्कुल किसी बॉलीवुड सिंगर जैसे सुनाई पड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि बगैर रियाज के अगर ये बच्चा इतना अच्छा गा सकता है तो अगर इसे कोई गुरु मिल गया तो सुरों की दुनिया को एक नया ताज और स्टार मिल जाएगा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स भी कर रहे तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा...बच्चे के पास जादुई आवाज है, इसे तो इंडियन आइडल में होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...क्या आवाज पाई है, गजब हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे तो ऐसा लगता है स्कूल में कोई गर्लफ्रेंड बन गई है इसकी. कुछ लोग इसे पंजाबी गानों का अगला दिलजीत दोसांझ भी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें - बिस्तर भी रेंट पर...पैसे कमाने के लिए लोग करने लगे ऐसा काम कि घूम जाएगा आपका दिमाग, यूजर्स बोले- कलयुग है भाई