Telangana News: तेलंगाना के भूपालपल्ली में एक अगस्त की शाम एक अनोखा और सनसनीखेज विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब डेरी किसान कुरकुला ओधेलू, उनकी पत्नी ललिता और उनके एक सहयोगी ने कांग्रेस विधायक गंद्रा सत्यनारायण के कैंप ऑफिस के गेट खोलकर 15 भैंसों को परिसर में घुसा दिया.
यह घटना विधायक के कैंप ऑफिस के ठीक सामने स्थित कुरकुला के तबेले को कथित तौर पर विधायक के इशारे पर नगर निगम और उनके समर्थकों के तोड़े जाने के विरोध में थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुरकुला ने विधायक पर क्या आरोप लगाया?
बता दें कि इस अजीबोगरीब प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए और स्थानीय लोगों ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कुरकुला ओधेलू का तबेला विधायक के कैंप ऑफिस के ठीक सामने स्थित था, जहां वे डेरी का व्यवसाय चलाते थे.
इस तबेले में उनकी 15 भैंसें थी, जो उनकी कमाई का मुख्य जरिया था. कुरकुला का आरोप है कि विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों और नगर निगम के अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के उनके तबेले को तोड़ दिया. इससे उनकी भैसे और परिवार सड़क पर आ गया.
पुलिस ने कुरकुला और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया
कुरकुला का दावा है कि उन्होंने विधायक को वोट दिया था, लेकिन बदले में उनकी आजीविका को नष्ट कर दिया गया. प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. तबेले को तोड़े जाने से गुस्साए कुरकुला ओधेलू, उनकी पत्नी ललिता और एक सहयोगी ने अपने 15 भैसों को लेकर विधायक के कैंप ऑफिस का गेट खोला और भैंसो को परिसर में घुसा दिया.
कुरकुला ने कहा , "जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, हम यहाँ से नहीं हटेंगे, और न ही हमारी भैंसें हटेंगी." पुलिस ने कुरकुला ओधेलू और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. यह घटना स्थानीय प्रशासन और विधायक पर गंभीर सवाल उठा रही है.