Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु में शानिवार 2 अगस्त की शाम को एक सनसनीखेज घटना घटी, जब शहर की एक सड़क पर करीब 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर स्पोर्ट्स कार में आग लग गई. यह कार सोशल मीडिया इनंफ्लुएंसर संजीव की थी, जिन्हें उनके इंस्टाग्राम हैंडल 'निम्मा माने मागा संजू' के नाम से जाना जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कार के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही है.
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं
बता दें कि आग की लपटें उठती देखने के बाद कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए. कार के इंजन से आग की लपटें और धुआं निकलता दिखाई दे रहा था. कुछ लोग कार पर पानी डालकर और अन्य तरीकों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग की तीव्रता और कार के इंजन डिब्बे में आग लगने की वजह से यह घटना और भी गंभीर दिखाई देती है.
हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई. संजीव ने बाद में साफ किया कि कार को भी मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन लेम्बोर्गिनी कार में आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है.
जनिए कौन है संजीव?
संजीव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी कारों और ट्रैवल कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. उनके वीडियो और रील्स में अक्सर सुपरकारों, जैसे लेम्बोर्गिनी और अन्य लक्जरी गैजेट्स दिखाई देते हैं. संजीव खुद को एक किसान के रूप में पेश करते हैं, जो उनकी प्रोफाइल को और ज्यादा अनूठा बनाता है. यह दावा उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय है.