Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु के डीजे हल्ली इलाके में रात 2:45 बजे करीब एक बदमाश ने एक नई बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे दो बाइक और एक साइकिल जलकर पूरी तरह जल गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेद में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जनिए पूरे मामले के बारे में
ये घटना 14 अगस्त की सुबह 2:45 बजे हुई, जब एक अनजान व्यक्ति ने डीजे हल्ली इलाके में एक नई बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे व्यक्ति बाइक के पास आता है. पेट्रोल डालता है और फिर उसे आग लगा देता है. आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी दो अन्य बाइक और एक साइकिल भी जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आग लगाने के बाद व्यक्ति हुआ फरार
व्यक्ति आग लगाने के बाद मौके से फरार हो जाता है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटना के समय इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी, लेकिन फिर भी ऐसा हादसा हो गया, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान जल्द ही हो जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए.