Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको भावुक कर देगा. इस वीडियो में दिख रहा है कि बारिश हो रही है और बारिश की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ है. तभी एक शख्स साइकिल पर आता है और अपनी बेटी को साइकिल पर बिठाकर घर ले जाता है. शख्स बेटी को तौलिए में लपेटता है, ताकि एक वह भीगे नहीं. 

देखिए भावुक कर देने वाला वीडियो

इस वीडियो में एक पिता का अपनी बेटी के प्रति प्यार साफ दिखाई दे रहा है. इतनी बारिश में वे अपनी बेटी को स्कूल से घर ले जाने आते है. उसके बाद बेटी भीग न जाए. इसके लिए उस पर तौलिया डाल देते हैं और साइकिल पर बैठाकर बेटी को ले जाते हैं. वीडियो में देखा गया है कि वह कैसे चिंता में डूबे हुए दिखाई देते हैं, क्योंकि बेटी की सुरक्षा को लेकर उनकी चिंता बढ़ गई. हालांकि वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह घटना किसी शहरी क्षेत्र में हुई प्रतीत होती है, जहां बारिश के बाद जलभराव की समस्या आम है.

वीडियो स्कूल के सामने रहने वाले व्यक्ति ने बनाया

आगे वीडियो में देखने को मिलता है कि एक महिला भी अपने बेटे को लेने स्कूल आती है और बच्चा भीग न जाए इसके लिए उसे अपनी पीठ पर बैठा लेती है, इस बीच बारिश भी हो रही होती है. इस पूरे वाक्य का वीडियो स्कूल के सामने रहने वाले किसी व्यक्ति ने बनाया है और इसके साथ ही साथ अपनी भावनाएं भी सांझा की है.

व्यक्ति ने वीडियो में लिखा की माता-पिता का प्यार और केयर देखकर वो इमोशनल महसूस कर रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी कहा कि माता-पिता को अपने से ज्यादा अपने बच्चों की चिंता रहती है.