Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक बाजार में 500 रुपये या भारत का झंडा चुनने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह घटना एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में हुई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में दिखाई गई घटना से लोग बहुत हैरान हो गए हैं.

देखिए घटना का वायरल वीडियो

वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बाजार की सड़क पर खड़ा देखा जा सकता है, जिसके माथे पर तिलक लगा हुआ है और वह साधाराण कपड़ों में है. बुजुर्ग व्यक्ति से एक शख्स पहले 500 रुपये और दूसरे हाथ में भारत का झंडा लेकर एक चीज चुनने को कहता है, जिस पर बुजुर्ग आदमी भारत के झंडे को चुनता है. दूसरी बार में शख्स पैसे बढ़ा देता है 500 रुपये की जगह 1000 रुपये रखता है, लेकिन फिर दोबारा बुजुर्ग आदमी झंडे को चुनता है. 

शख्स दोबारा पैसे 1000 रुपये से 1500 करता है, लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति भारत के झंडे को ही चुनता है. यहां तक की शख्स 2000 रुपये देने को कहता है, लेकिन उसके बाद भी बुजुर्ग व्यक्ति भारत देश का झंडा ही चुनता है. हालांकि ये घटना कहां की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई है. कई लोगों का कहना है कि बुजुर्ग के लिए पैसों से ज्यादा बढ़कर देश का झंडा है और कई लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की तारीफ भी की है. वही कई लोगों का कहना है कि किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ इस तरह का मजाक करना ठीक नहीं है.