Gujarat News: गुजरात के भावनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को शेर के बेहद करीब जाकर वीडियो बनाने की लापरवाही के लिए गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब हुई जब व्यक्ति ने एक शेर के पास जाकर उसका वीडियो रिकॉर्ड किया, जबकि शेर अपने शिकार को खा रहा था. यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो में शेर गौतम की ओर बढ़ने लगा
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम नाम का एक शख्स शेर के पास मोबाइल फोन लेकर जाता है, जो अपने शिकार को खा रहा होता है. वह शेर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए और शिकार के पीछे छिपने की कोशिश करते हुए वीडियो बनाता है. शेर उसकी इस हरकत से परेशान हो जाता है, जोर से दहाड़ता है और गौतम की ओर बढ़ता है. वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी आती है, जो शायद चिल्लाकर शेर का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे होते हैं.
वन विभाग की टीम ने शख्स को गिरफ्तार किया
उसके बाद शख्स धीरे-धीरे पीछे हटने लगता है, लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करना जारी रखता है. सौभाग्यवश, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. वीडियो को गौतम के साथियों ने रिकॉर्ड किया, जो घटनास्थल पर मौजूद थे. वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
एक वन विभाग अधिकारी ने कहा , "शेर शांति से अपना शिकार खा रहा था, जब यब व्यक्ति जानबूझकर वीडियो बनाने के लिए उसके करीब गया. शेर गुस्से में खड़ा हो गया और ये घटना बहुत खतरनाक भी हो सकती थी. ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकत न सिर्फ गलत है, बल्कि दंडनीय भी है.