Road Accident: सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो सोचने पर मजबूर कर देता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक बस ड्राइवर सड़क पर यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार में एक बाइक सवार आ गया और बस से जोरदार टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार कुछ दूर जाकर सड़क पर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उसे उठाया और सकी हालत देखने के लिए बस ड्राइवर व कंडक्टर भी बाहर निकल आए.
घटना के बाद बस ड्राइवर और बाइक सवार पर उठे सवाल
यह वीडियो एक बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ. अब सवाल यही है कि क्या बस चालक कुछ सेकंड इंतजार कर सकता था? अगर वह धैर्य रखकर रुक जाता तो शायद बाइक आराम से निकल जाती और यह हादसा टल सकता था. लेकिन दूसरी ओर यह भी सोचना जरूरी है कि क्या बाइक सवार रुककर बस को यू-टर्न लेने देता? अक्सर देखा जाता है कि बाइक चालक तेजी से निकलने की कोशिश करते हैं और बड़े वाहनों को रास्ता देने से बचते हैं.
लापरवाही से हुआ हादसा
असल में सड़क पर हादसों का बड़ा कारण यही है कि हर कोई पहले निकलना चाहता है. न बस ड्राइवर धैर्य रखता है और न ही कई बार बाइक सवार सावधानी बरतते हैं. नतीजा यह होता है कि छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन जाती है.
कुछ सेकंड रुकने से किसी का बड़ा नुकसान नहीं होता, बल्कि यह जिंदगी बचा सकता है. इसलिए चाहे बस चालक हो या बाइक सवार दोनों को ही धैर्य और सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए.