Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के बल्ली (कौलारू) में हुई एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना का शिकार हो जाती है. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना इतनी भयावह है कि किसी का भी दिल दहल जाएगा. रोहित शेट्टी फिल्म निर्माता हैं, जो अपनी फिल्मों में गाड़ियों से स्टंट के लिए जाने जाते हैं.
कार सड़क के कोने से टकरा गई
घटना के वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक तेज रफ्तार कार दूर से आती दिख रही है. बारिश के कारण सड़क पर पानी है, जिसके कारण स्लिप होने का खतरा बना हुआ है. कार बहुत ही तेज स्पीड में आती है और कार का ड्राइवर बैलेंस नहीं बना पाता, जिसके चलते कार सड़क के कोने से टकरा जाती है और झाड़ियों में गिर जाती है. घटना इतनी खतरनाक थी कि वीडियो देखने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए है. हादसे के बाद कार ड्राइवर की हालत कैसी है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
तेज रफ्तार कार ने बैल को कुचला
ये कोई पहली घटना नहीं है अभी कुछ दिन पहले भी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे (NH-5) से एक घटना सामने आई थी, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे एक आवारा बैल को कुचल दिया था और उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया. ये एक बड़ा ही भयावह हादसा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बैल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर तड़पता रहा. वह न तो खड़ा हो पा रहा था और न ही चल पा रहा था. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.