Trending Video: अगर आप सफर करने के शौकिन हैं, या फिर मजबूर हैं तो आपने कभी ना कभी भारतीय रेलवे में सफर किया ही होगा. सफर के दौरान यात्रियों के कानों में जो आवाज सबसे ज्यादा गूंजती है वो है चाय वाले की आवाज. जिसे वो अपने अंदाज में चीख चीख कर बेचता है और लोग इसे बड़े चाव से पीते भी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो को देखने के बाद शायद आप ट्रेन में चाय पीना छोड़ दें. जी हां, चाय वाले की मीठी आवाज के पीछे एक काली सच्चाई छिपी है जो इस वीडियो में दिखाई दे रही है. जिसमें एक चाय बेचने वाला केतली को टॉयलेट में लगे जेट वाटर स्प्रे से धोता दिखाई दे रहा है. घिनौनी बात तो ये है कि उसने चाय की केतली को भी टॉयलेट सीट पर रखा हुआ है.

टॉयलेट के जेट स्प्रे से केतली धोता दिखा रेलवे वेंडर

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे की एक कड़वी सच्चाई दिखाई जा रही है, कि किस तरह से रेलवे अपने वेंडरों के जरिए यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. पहले तो खाने पीने के दामो में वेंडरों की दबंगई फिर ऊपर से टॉयलेट के पानी वाली चाय. लगता है सारी वसूली यात्रियों से करने की ठान बैठा है रेलवे.

वायरल हो रहे वीडियो में एक चाय बेचने वाला शख्स अपनी चाय की केतली को टॉयलेट सीट पर रखकर उसी के वाटर जेट स्प्रे से धोता दिखाई दे रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आप कभी ट्रेन में चाय नहीं पियेंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...

यूजर्स का फूटा गुस्सा

वीडियो को @Lap_surgeon नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 39 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसलिए ही तो वोट देते हैं. एक और यूजर ने लिखा...सारी गलती जनता की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कब सुधरोगे भारतीय रेलवे वालों...

यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे