Trending Jug Jug Jiyo Song: हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म जुग जुग जीयो का गाना "रंगी सारी" (Rang Sari Song) एक ऐसे ट्रैक में बदल गया है जिसका इस्तेमाल कई लोग अपने डांस मूव्स (Dance Moves) दिखाने के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें लोगों को इस ट्रैक (Song Track) पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. ऐसे ही एक वीडियो पर बॉलीवुड स्टार और इसी फिल्म के अभिनेता वरुण धवन का ध्यान गया.
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया और अपनी फिल्म जुग जुग जीयो के गाने रंगी सारी के बारे में कुछ लाइंस भी लिखी. धवन को हैरान करने वाला डांस वीडियो इंस्टाग्राम यूजर अखिला ने पोस्ट किया गया था, जिसका बायो कहता है कि वह "दिल से डांस की शौकीन हैं".
आप भी देखिए ये वीडियो
यह वीडियो को एक दिन पहले ही पोस्ट किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद इस क्लिप को 938k व्यूज मिल चुके हैं यानी जल्दी ही ये संख्या 10 लाख व्यूज को पार कर जायेगी. इसे वरुण धवन (Varun Dhawan) के एक लाइक सहित अभी तक 1940 लाइक्स मिले हैं. वीडियो ने लोगों को विभिन्न टिप्पणियों को पोस्ट करने के लिए भी प्रेरित किया है. एक यूजर ने लिखा कि, "बहुत सुंदर डांस" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "OMG, बहुत मजा आया."
ये भी पढ़े:
Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने
Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा