Bangalore News: हर दिन हम कई ऐसी खबरें सुनते हैं जो दिल दुखा देती हैं. कभी किसी की लापरवाही, तो कभी किस्मत का अजीब मोड़ किसी की जिंदगी छीन लेता है. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक डांस इंस्ट्रक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी नई खरीदी हुई नई गाड़ी लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन खुशी का पल कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया.

Continues below advertisement

हाईवे पर खराब हुई वैन

मृतक सुधींद्र बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 35 साल थी. वह एक डांस इंस्ट्रक्टर थे और कई टीवी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके थे. इसके अलावा उनका अपना डांस स्कूल भी था. सोमवार की शाम उन्होंने Maruti Suzuki Eeco वैन खरीदी और बड़ी खुशी के साथ अपने बड़े भाई के घर पहुंचे. रात वहीं रुके और मंगलवार सुबह अपने घर लौटने के लिए निकले. परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी.

Continues below advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेमनहल्ली गांव के पास उनकी नई वैन बीच हाईवे पर अचानक खराब हो गई. सुधींद्र ने रास्ते से गुजर रहे लोगों की मदद से वैन को सड़क के बिल्कुल बाईं ओर खड़ा किया और अपने भाई को फोन कर दिया. वह मदद का इंतजार कर ही रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने पहले सुधींद्र को और फिर उनकी वैन को टक्कर मारी. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.