आज पूरी दुनिया के कपल वैलेनटाइंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दिन कुछ जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं तो कुछ अपने पार्टनर के साथ पूरा दिन खास अंदाज में बिताते हैं. लेकिन सच ये भी है कि ये साल कुछ अलग है. पिछले साल मार्च से लेकर के अब तक का समय कोरोना के इर्द गिर्द ही घूमता रहा है. चाहे कोई भी त्योहार या आयोजन हो कोरोना के चलते लोगों को आपस में दूरी बनाते हुए सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना पड़ा है. ऐसे में वैलेनटाइंस डे को लेकर भी मुंबई पुलिस ने एक अनोखा वीडियो ट्वीट किया है. मुंबई पुलिस के इस वीडियो में लोगों से मजेदार ढंग से वैलेनटाइंस डे के दिन सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की गयी है.
इस वैलेनटाइंस डे प्यार, मास्क और छ फीट की दूरी
मुंबई पुलिस के द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में लड़के और लड़की दोनों के आकर के दो चित्रों को मास्क पहने हुए एक दूसरे से दूर होते हुए दिखाया गया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, "प्यार, मास्क और छ फीट की दूरी इस वैलेनटाइंस डे यही चाहिए." मुंबई पुलिस के इस वीडियो को लोग बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं.
क्यों मनाते है वैलेंटाइन डे
वैलेनटाइंस डे सेलिब्रेट करने के पीछे भी अपनी एक कहानी है. कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए. राजा को लगता था कि प्यार और शादी से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति दोनों का ही नाश होता है. इसी वजह से उसके राज्य में सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते थे. लेकिन पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया. उन्होंने कई अधिकारियों और सैनिकों की भी शादी कराई. इस बात से राजा पादरी संत के खिलाफ हो गया और उसने उन्हें जेल में डाल दिया. 14 फरवरी को उन्हें फांसी पर लटका दिया गया. प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में ही हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें
Valentine Day 2021: वैलेनटाइंस डे पर मलाइका ने शेयर की अर्जुन की ये तस्वीर, लिखा- Love is in the Air