शादी में सजना-संवरना आम बात है, लेकिन जब नजरबट्टू खुद दूल्हा बन जाए तो सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके लगना तय है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में तैयार खड़े हैं और एक दीदी बड़ी ही भक्ति और गंभीरता से नजर उतार रही हैं. लेकिन कैमरा जैसे ही दूल्हे की तरफ जाता है तो लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. वजह? दुल्हन की दमकती रंगत और भारी मेकअप के बीच दूल्हा थोड़ा 'रॉ' लुक में नजर आ रहा है. अब आमतौर पर लोग बुरी नजर से बचाने के लिए काले टीके या नींबू-मिर्च का सहारा लेते हैं, लेकिन यहां तो लोग कह रहे हैं 'भाभी जी को नजर से बचाना ठीक है, लेकिन जीजाजी तो पहले से ही सेफ हैं.'

दूल्हे की नजर उतारती दीदी से आप भी हो जाएंगे खफा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शादी का सीन दिखाई देता है जिसमें दूल्हा और दुल्हन एकसाथ मंच पर खड़े हैं. दुल्हन भारी ज्वेलरी, गजब के मेकअप और चमचमाते लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि दूल्हा अपने सिंपल लुक और हल्के कॉम्प्लेक्शन के कारण इंटरनेट का ध्यान खींच लेता है. तभी एक महिला, जिन्हें लोग वीडियो में 'दीदी' कह रहे हैं, गंभीरता से दोनों की नजर उतारती हैं. लेकिन इस प्रक्रिया को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. दरअसल, दूल्हा और दुल्हन की जोड़ी आपस में बेमेल दिखाई दे रही है और दूल्हे के लुक को लेकर उसकी नजर उतारना यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. वीडियो को brohhhhh_999 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO

यूजर्स जमकर ले रहे मजे

कुछ यूजर्स ने लिखा, "दीदी जीजाजी की क्यों नजर उतार रही हो, वो तो खुद ही बुरी नजर से बचाने के लिए काफी हैं." तो किसी ने लिखा, "इतनी नजरें तो दुल्हन पर नहीं जितनी लोगों की जीजा जी के कॉन्फिडेंस पर टिकी हैं." हालांकि इस वीडियो में किसी की बुराई करने का मकसद नहीं है, बल्कि लोग इसे एक हल्के-फुल्के मजेदार पल के रूप में देख रहे हैं. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि असली जोड़ी वही होती है जिसमें प्यार नजर आए और ये कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहा है. वीडियो पर लगातार हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं और यह क्लिप अब इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर छा गया है.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ