UPSC Aspirant Emotional Video: यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में एक हजार 16 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है. भारत की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को पास करने लिए छात्र हर संभव मेहनत करते हैं. यहां तक कि इस सफलता के लिए वे दुनिया से अलग हो जाते हैं. जब सफलता मिलती है तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. लेकिन छात्रों की सफलता मिलने से सबसे ज्यादा खुशी जिन्हें मिलती है, वो है उनके परिवार वाले. सोशल मीडिया पर इस समय इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


रिजल्ट जारी होने के बाद कई सफल छात्रों का वीडियो सामने आया है. ऐसे वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएट क्षितिज गुरभेले (Kshitij Gurbhele) नजर आ रहे हैं. क्षितिज ने यूपीएससी का एग्जाम क्लीयर किया तो सबसे पहले पापा को  सरप्राइज देने उनके ऑफिस पहुंचे. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पिता के ऑफिस पहुंचे तो उनके पिता बाकी सहयोगियों के साथ लंच कर रहे थे. तभी छात्र वहां पहुंचता है और कहता है,'कोई बड़ा अधिकारी आए तो उठना चाहिए या नहीं.' इतने में पिता उठकर अपने बेटे को गले लगा लेते हैं. यह वीडियो लोगों को काफी इमोशनल कर रहे हैं. 






 


वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,  "मेहनत का फल मिल जाए तो बात ही क्या." एक और यूजर ने लिखा,  "सचुमच इमोशनल कर दिया." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "बेहद इमोशल पल.."


ये भी पढ़ें-


Video: 'रेलवे को देता हूं मेंटेनेंस, गंदगी करूंगा तो...', मुंबई लोकल में गुटखा खाकर शख्स ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा