Trending Uttar Pradesh Police Video: उत्तर प्रदेश के एक कांस्टेबल का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें उसे कानपुर में सो रहे एक आदमी का मोबाइल फोन चोरी करते देखा गया है. घटना 8 अक्टूबर शनिवार की है जिसका सीसीटीवी फुटेज (Kanpur CCTV Footage) सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो गया है. इसके बाद कांस्टेबल पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

ट्विटर पर वायरल हुआ ये सीसीटीवी फुटेज कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के छतमारा चौराहे का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात में गश्त के दौरान सिपाही ने सड़क के पास सो रहे एक आदमी का मोबाइल चोरी कर लिया. इस पूरी घटना ने यूपी पुलिस की बहुत किरकिरी कर दी है.

वीडियो देखिए:

क्या है पूरी घटना

वीडियो में आपने देखा कि रात को ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल टहलते हुए आता दिखाई देता है और तभी उसकी नज़र बरामदे में सो रहे एक अनजान शख्स पर पड़ती है. ये कांस्टेबल धीरे से उसके पास जाता है और उसका मोबाइल चोरी करके वहां से चलता बनता है. कांस्टेबल की पहचान प्रगेश सिंह के रूप में हुई है.

क्या लिया गया एक्शन

ऑनलाइन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने मामले की जांच की, जिसके बाद इस कांस्टेबल की पहचान महाराजपुर थाने के ताइपत प्रगेश सिंह के रूप में हुई. एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. वीडियो में सिपाही के साथ होमगार्ड का जवान भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहा है. यूपी पुलिस अधिकारियों (UP Police) ने बताया कि उसके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

गलती कार वाले की और ट्रक की चपेट में आया बाइकसवार, दिल दहला देने वाली दुर्घटना का Video वायरल

Video: मिठाई न खाने पर दूल्हा-दुल्हन में हुई थप्पड़बाजी, शादी में छिड़ गई जंग, लोग बोले पूरे 36 गुण मिल रहे हैं