Trending UP Female Constables Video: सोशल मीडिया पर वायरल डांस ट्रेंड पर वीडियो बनाना लोगों को बहुत पसंद आता है. इसकी दीवानगी पुलिसकर्मियों के भी सिर चढ़कर बोलने लगी है, जिसका खामियाजा अक्सर उनको सस्पेंड होकर चुकाना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो चार महिला कॉन्स्टेबल का भी वायरल हुआ है, जो ड्यूटी पर "पतली कमरिया मोरी" पर डांस कर रही हैं.
एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई है, जिसमें अयोध्या (Ayodhya) में चार महिला कांस्टेबलों को भोजपुरी गाने "पतली कमरिया मोरी" गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है. अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर सुरक्षा के तौर पर तैनात चार महिला पुलिस कांस्टेबलों को भोजपुरी गाने पर रील बनाना भारी पड़ गया और वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप एक कांस्टेबल को डांस करते हुए, दो महिला कांस्टेबल को बैठकर उसे चियर्स करते देख सकते हैं, जबकि चौथी महिला कैमरे के पीछे है, जो इस वायरल वीडियो को रिकाॅर्ड कर रही है.
वीडियो देखिए:
चारों महिला कांस्टेबल हुईं सस्पेंड
यह डांस वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है. महिला पुलिसकर्मियों का डांस करते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसकी भनक हाल ही में गाजियाबाद से तबादला कर अयोध्या पहुंचे एसएसपी मुनिराज को हुई. एसएसपी ने 15 दिसंबर को अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे की दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह के निलंबन का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:
Video: एक पांव कार पर और एक जीप पर... अजय देवगन स्टाइल में किया स्टंट