Leopard Viral Video: शहरों में भागदौड़ भरी जिंदगी जीने वाले लोगों को अक्सर वाइल्ड लाइफ को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अपनी इसी जिज्ञासा को पूरा करने के लिए कुछ लोग अपनी छुट्टियों में जंगल सफारी के मजे लेते नजर आते हैं. इस दौरान कुछ लोगों को हैरतअंगेज चीजें देखने को मिलती हैं. जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है.
जंगलों में रहने वाले खुंखार और शिकारी जानवर अक्सर शिकार की तलाश में रहते हैं. इस दौरान कुछ शिकारी जानवरों का आमना--सामना दूसरे शिकारी जीवों से हो जाता है. जिस दौरान बड़े शिकारी जानवर छोटे शिकारी जीव पर हमला कर उसकी जान ले लेते हैं. हाल ही में सामने आई एक वीडियो में हमें जंगल के अंदर बाघ और तेंदुए के बीच अजीबोगरीब मुठभेड़ होते नजर आ रही है. इस दौरान दोनों शिकारी जानवर एक दूसरे को दूर रखने के लिए आक्रामक होते देखे जा सकते हैं.
जंगल में बाघ और तेंदुए का आमना-सामन
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक बाघ जमीन पर बैठ कर उसके इलाके में घुसे एक तेंदुए को बड़े ही गौर से देखते नजर आ रहा है. इसी बीच तेंदुआ पेड़ से उतर कर बाघ से अपनी जान बचाने के लिए भागता है. जिसके बाद बाघ तेजी से उसका पीछा कर उसे पकड़ लेता है.
तेंदुए ने चालाकी से खुद को बचाया
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में बाघ और तेंदुए दोनों ही आक्रामक दिख रहे हैं. इस बीच जहां बाघ चारों ओर घूम कर तेंदुए पर हमला करने का सही समय तलाशता है. वहीं तेंदुआ भी बड़ी चालाकी से अपनी पीठ को जमीन पर रख अपनी रीढ़ को सुरक्षित करते हुए बाघ को अपने तेज पंजे दिखाता है. जिसके बाद दोनों ही एक दूसरे पर हमला नहीं करते हैं. आमतौर पर बाघ और तेंदुए के बीच यह आमना-सामना थोड़ा अस्वाभाविक है.
यह भी पढ़ेंः फोटो में दिख रही काली लाइनों के पीछे छिपे हुए हैं नंबर, 7 सेकेंड में खोजकर बताएं