एनडीए गठबंधन की मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट आज 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे पेश होने के बाद इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बजट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की हलचल है. निर्मला सीतारमण को लेकर इंटरनेट मीम से भरा पड़ा है. ऐसे में बजट का दिन हो और सोशल मीडिया पर कुछ नया देखने को ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता. बजट शुरू होने से लेकर बजट भाषण चलने तक इंटरनेट पर मीमर्स ने खूब हुड़दंग मचाई, जिसके बाद लोगों को एक से बढ़कर एक मीम देखने को मिले. हम आपको बजट 2025 को लेकर वायरल हो रहे मीम से रूबरू कराने ही आए हैं. आप भी देखिए और मजे लीजिए.
रूह का परिंदा फड़फड़ाया, बजट आया
दरअसल, सोशल मीडिया पर बजट के आने से पहले एक मीम खासा वायरल रहा जहां मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाए गाने को बजट आने से पहले मिडिल क्लास की रूह से जोड़ा गया और एक हास्यास्पद तरीके से दिखाया गया कि बजट आने पर मिडिल क्लास में किस तरह का डर है.
इसके अलावा कई मीम्स के जरिए इनवेस्टर्स की भी हालत सोशल मीडिया पर मीम के जरिए शेयर की गई जो देखते ही देखते वायरल हो गया. आपको बता दें कि बजट को लेकर आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत तक में खलबली और दिलचस्पी बनी हुई थी जो शायद अब शांत हो गई होगी. लोगों ने कयास तो यही लगाए थे कि इस बार महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी.
सोशल मीडिया पर मीम्स के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि सरकार ने 12 लाख रुपये तक टैक्स में छूट देकर बड़ा दाव चल दिया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि बजट में पंजाब के किसानों का जिक्र तक नहीं किया गया.
बहरहाल कई लोग इस बजट को बिहार और असम से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि इसी साल बिहार में चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो