Trending Britain Railway News: किसी भी सार्वजनिक ट्रांसपोर्टेशन से यात्रा करने के दौरान वहां के नियम कानून को भी मानना जरूरी होता है. चाहे आप हवाई यात्रा करे या फिर समुद्री, या फिर आप ट्रेन या मेट्रो से सफर कर रहे हों, आपने अक्सर ऐसी अनाउंसमेंट सुनी होगी, जिसमें यात्रियों को तरह-तरह के निर्देश दिए जाते हैं. जैसे आमतौर पर आपने सुना होगा कि यहां फोटो खींचना मना है, गेट से हटकर खड़े हो, यहां गंदगी न फैलाएं आदि आदि...ब्रिटेन की एक रेलवे कंपनी ने अपने यात्रियों को ऐसी एक नसीहत दी है जिसे सुन कोई भी हैरान रह जायेगा.
ये बहुत कॉमन सेंस की बात होती है कि जो चीजें प्राइवेट प्लेस में की जाती है वो कोई भला पब्लिक प्लेस में क्यों करेगा, लेकिन जब किसी कंपनी को ऐसे निर्देश जारी करने पड़े कि यात्रा के दौरान मोबाइल पर अश्लील वीडियो न देखें, साथ ही भद्दे और भड़काऊ जोक्स न पढ़ें.. तो आप क्या कहेंगे. कुछ लोग ऐसा करते होंगे इसी वजह से रेलवे को ऐसी नसीहत यात्रियों को देनी पड़ी होगी.
मामला ब्रिटेन का है, जहां एक रेल फर्म की ओर से ट्रेन यात्रियों को कहा गया है कि वो अपनी यात्रा के दौरान अश्ली,ल वीडियो और फिल्में न देखें...इतना ही नहीं रेल फर्म ने ये भी इसमें जोड़ा है कि आपत्तिजनक जोक्स भी यात्रा के दौरान न पढ़ें जाएं. भड़काऊ मुद्दों पर चर्चा भी सार्वजनिक तौर पर न करें. कुल मिलाकर रेल फर्म का ये कहना है अपने यात्रियों से कि ऐसा कोई भी कंटेंट न खोलें जो साथ में ट्रेवल कर रहे अन्य यात्रियों को असहज महसूस कराए या वल्गर लगे.
ट्रेन में न देखें अश्लील फिल्में!
ब्रिटिश न्यूजपेयर द मिरर के मुताबिक, इस रेल कंपनी का नाम नॉर्दर्न रेल है, जो Friendly WIFI नाम की एक अन्य फर्म के साथ मिलकर अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वाईफाई की सुविधा मुहैया कराती है. इस रेल कंपनी की ओर से ट्रेन यात्रियों को नसीहत दी गई है कि वो यात्रा करने के दौरान अश्लील वीडियो और कंटेंट न देखें.
क्या कहना है रेलवे का...
इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए ब्रिटिश की रेल कंपनी नॉर्दर्न रेलवे की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रेशिया विलियम्स ने बताया है कि हर साल लाखों लोग हमारी ट्रेनों से यात्रा करते हैं और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने यात्रियों को बिलकुल सेफ और आसान तरीके से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराएं. हालांकि, ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जो हर किसी के देखने या सुनने के लिए उपयुक्त नहीं होते है और वो किसी को देखना भी है तो घर जाकर बिलकुल प्राइवेसी में देखे जाने चाहिए. ऐसे कंटेंट विशेष रूप से यात्रा कर रहे बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में अचार संग लिट्टी-चोखा खाने लगा शख्स...