Trending Video: सोशल मीडिया, लता मंगेशकर के क्लासिक सॉन्ग "मेरा दिल ये पुकारे आजा" की रील और शॉर्ट से भरा हुआ है. जब से पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने इस गाने पर डांस किया है तब से ये गाना कंटेंट क्रिएटर की पहली पसंद गया है और कुछ तो आयशा के डांस स्टेप्स को भी रीक्रिएट कर रहे हैं. अब एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो युवक अपनी डांसिंग स्टाइल इस गाने पर दिखा रहे हैं.
'मेरा दिल ये पुकारे' पर डांस करते दो युवकों के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये डांस वीडियो (Dance Video) नेटिज़न्स का दिल जीत रहा है, इसमें युवकों की एक जोड़ी इस गाने पर पूरी एनर्जी से नाच रही है. वीडियो में इस युवा जोड़ी का डांस ऐसा है कि आप भी इनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में भारत मदान और वैभव दीक्षित नाम के युवकों को अदबुद्ध डांस करते हुए दिखाया गया है.
वीडियो देखिए:
दो युवक ट्रेंडी गाने पर डांस करते हुए
लता मंगेशकर के वायरल गाने पर डांस करते भारत मदान और वैभव दीक्षित के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो को भारत मदान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है. इनका इंस्टा बायो बताता है कि ये मुंबई के एक डांसर, अभिनेता और वीडियो निर्माता हैं. लता मंगेशकर का गाया गीत 1954 में रिलीज हुई फिल्म नागिन का है, जिसमें अभिनेता प्रदीप कुमार, वैजयंती माला, जीवन, मुबारक और सुलोचना ने मुख्य भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर लेटकर प्री-वेडिंग फोटोशूट करा रहा था कपल और फिर अचानक...