Trending Girl Video: जब भी कोई महिला मां बनने वाली होती है, तब उसको बहुत देखभाल की जरूरत होती है. इस दौरान उसे कई काम न करने की हिदायतें भी दी जाती हैं. ऐसे में अगर पहले से घर में एक छोटा बच्चा हो, तो गर्भवती मां को अकेले सब संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस वायरल वीडियो में एक दो साल की बच्ची को अपनी गर्भवती मां की अच्छे तरीके से देखभाल करते हुए दिखाया गया है, जो वाकई में दिल जीत लेगा.
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाया गया है दो साल की प्यारी बच्ची, हमेशा अपनी गर्भवती मां के बुलाने पर तुरंत आने के लिए तैयार रहती है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही उसकी माँ ने एक प्लेट गिराई, छोटी बच्ची से उठाने के लिए तुरंत किचन में चली आती है. वह अपनी मां को गिरी हुई थाली भी उठाने नहीं देतीं है, क्योंकि इस मासूम को ये पता होता है कि गर्भधारण के समय झुका नहीं जाता है.
वीडियो देखिए:
समझदार है छोटी बच्ची
वायरल क्लिप में आपने देखा कि जैसे ही बच्ची की माँ ने एक प्लेट गिराई, बच्ची उसे लेने में मदद करने के लिए रसोई में दौड़ी चली आती है. इस वीडियो को अब तक 12 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और ये गिनती हर दिन केवल बढ़ रही है. वीडियो को धार करते समय उसके कैप्शन में लिखा गया है, कि "मैंने टॉडलर जैकपॉट मारा.. उसके साथ गर्भावस्था 100 गुना आसान है."
ये भी पढ़ें: