Mysore Saree Sale Fighting Video: सीजन के अंत में लगने वाली सेल में भारी छूट वाली कीमत में आइटम पाने का इंतजार आप में से बहुत लोगों को रहता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक ही सामान दो लोगों को पसंद आ जाता है, ऐसे में एक को कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप, सेल लगी किसी जगह में जाने से पहले शायद दो बार जरूर सोचेंगे. इस वायरल वीडियो में दो महिलाओं को हिंसक तरीके से एक दूसरे से हाथापाई करते हुए कैप्चर किया गया है. ये वायरल वीडियो बेंगलुरु में आयोजित एक वार्षिक सेल का है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में ये एक दूसरे को थप्पड़ मारती और एक-दूसरे के बाल नोचती दो महिलाएं नजर आती हैं, जबकि पूरा हॉल महिलाएं से भरा दिखाई देता है जो सेल में साड़ियां खरीदने पहुंची है. दरअसल ये सभी लोग, मैसूर सिल्क साड़ियों पर आई भारी छूट का लाभ उठाने के लिए जमा हुए थे. इसी बीच दो महिलाओं के बीच एक साड़ी को लेकर बवाल मच जाता है. वीडियो में दो महिलाओं के बीच मारपीट होते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
साड़ी सेल में लड़ाई का वीडियो वायरल
वीडियो में आपने देखा कि दोनों महिलाओं में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था, इसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ गई किए दोनों एक दूसरे का बाल खींचकर थप्पड़ पर थप्पड़ मारने लगी. वहां मौजूद लोगों ने इन महिलाओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब मामला नहीं संभला तो वीडियो के अंत में आप एक पुलिसवाले को इन दोनों को अलग करते देख सकते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मैसूर सिल्क साड़ी की सालाना बिक्री @Malleshwaram... दो ग्राहक एक साड़ी के लिए आपस में झगड़ रहे हैं"
ये भी पढ़ें: जब साथ भाग रहे दिव्यांग धावक को पानी पिलाने लगी एथलीट