सोशल मीडिया और दिल्ली मेट्रो में कोई खास फर्क है नहीं, दोनों ही में न जाने कब क्या कांड हो जाए कोई कह नहीं सकता. मेट्रो में अक्सर आपने कर्म कांड होते तो बहुत देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप अपनी जगह से उठ खड़े होंगे. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल दिल्ली मेट्रो के एक वायरल वीडियो में एक महिला दूसरी महिला पर जोर जोर से गला फाड़ कर चीखती दिखाई दे रही है. गोद के एक साइड में बच्चे को लिया हुआ है और दूसरी तरफ लड़ाई करने का जुनून जिसे देखने के बाद किसी को भी डर लग जाए और थर थर कांपने लगे.

सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में छिड़ा गदर!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दूसरी महिला पर लगातार जुबानी हमले बोल रही है. गोद में बच्चे को लेकर महिला कथित तौर पर अपने साथ यात्रा कर रहे बुजुर्ग को सीट पर बैठाने की जद्दोजहद में लगी है, लेकिन इसकी कीमत उसे वरिष्ठ नागरिकों की सीट पर बैठी महिला को उठाकर चुकानी होगी और इसीलिए सारा झगड़ा हो रहा है. महिला लगातार सरकारी नियमों का हवाला दे रही है और कह रही है कि उठें आप वरना मैं हेल्पलाइन वालों को बुला लूंगी.

सीट पर बैठी महिला भी देती रही बराबर जवाब

इसकी एवज में सीट पर बैठी महिला भी कहती है कि जिसे बुलाना है बुला ले. सरकार सिर्फ तेरे ही लिए है क्या, सरकार तो सभी की है. हालांकि बाकी के यात्री इस पूरे सीन को चुपचाप खड़े होकर देखते रहते हैं. काफी देर बहस के बाद भी महिला अपनी सीट से नहीं उठती है तो लड़ाई झगड़े से तंग आकर सीट मांग रही महिला अपने बच्चे को लेकर वहां से दूर हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दिल्ली मेट्रो की लड़ाई मैं कभी मिस नहीं करता. एक और यूजर ने लिखा...मेट्रो में मनोरंजन के लिए इस तरह के कलेश जरूरी हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सीट पर बैठी महिला गलत है.

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार